Welcome to Do Choti (दो चोटी)
We are currently working
on a new super awesome
website.
The iconic “Do Choti” (english - ‘Two Braids’) of the school going girl, smiling, hopping there way to school, helping & caring for all, and spreading happiness, they are adored by all be it elderly or young. “Do Choti”(english - ‘Two Peaks’) also represents two peaks (of the mighty Himalaya). Two peaks with a rising sun between them. We at “Do Choti” endeavor to spread the message to be as the rising sun; the modern age Prometheus; empowering masses - rising, shining, showering its pleasant warmth and light everywhere, while being as humble and loveable as the school going girls with “Do Choti” .
“दो चोटी” शब्द सुनते ही हँसती-खिलखिलती स्कूल जाती छोटी-बड़ी बच्चियों का चेहरा सामने आता है, जो चारो ओर प्यार, खुशियाँ बिखेरती, सबका सम्मान करती हैं और सबकी प्यारी दुलारी होती हैं | “दो चोटी” दो पहाड़ियो की भी याद दिलाती है, जिनके बीच से दुनिया के अंधकार दूर कर प्रकाश फैलता हुआ सूर्या उदय होता है जो जन-जन में नव-जीवन भरता है | “दो चोटी” हिमालय की चोटियो की भी याद दिलाती है जो उज्वल, अटल और मनमोहक हैं | “दो चोटी” चाहे वो उगते सूरज की हो, चाहे हिमालय की अथवा हँसती-गाती स्कूल जाती बच्चियों की - सभी चारो ओर प्रसन्नता, प्रेम, सौहार्द्य फैलती हैं | हिमालय की तरह अपने लक्ष्या मे अडिग, उगते सूरज की तरह ज्ञान का प्रकाश फैलती तथा बच्चियों की तरह निश्छल प्रेमवयी व विनम्रा, इसी प्रकार की शिक्षा देना “दो चोटी” का उद्देश्य है |